बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के द्वारा भारत के 550 जिलों में एक साथ धरना
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : झरिया में बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के द्वारा आज भारत के 550 जिलों में एक साथ धरना , सोमवार को धनबाद जिला के संयोजक धीरन रवानी के नेतृत्व में उनके कार्यकर्ताओं ने भूत गढ़िया राजू यादव हॉल में केंद्र सरकार और यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, धीरन रवानी ने बताया कि साकेत अयोध्या में विवादित ढांचा के नीचे समतल करने के दौरान बौद्ध बिहार का अवशेष मिला है।
यह भी पढ़े…
लूट कांड मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन लोगों को किया गिरफ्तार, 2 लाख 40 की बरामद…
बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के बैनर तले यह मांग करते है कि विवादित जमीन पर राम मंदिर बनाया जा रहा है, तत्काल उस मंदिर पर रोक लगाई जाए, और बौद्ध बिहार का मंदिर निर्माण किया जाए, अगर केंद्र सरकार और यूपी सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम लोग देश में व्यापक आंदोलन करने पर बाध्य होंगे, मौके पर कामेश्वर साव, जेपी महतो, मुन्ना, मोहम्मद अहताब, एहसान अंसारी मौजूद थे।