बीसीसीएल सीएसआर के तहत भूली के विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में समान स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन
1 min read
बीसीसीएल सीएसआर के तहत भूली के विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में समान स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन
NEWS TODAY (रंजीत कुमार सिन्हा)भूली- बीसीसीएल मुख्यालय सीएसआर के तहत समान स्वास्थ्य जांच शिविर भूली के विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में लगाया गया जहां 150 मरीजों मरीजों की स्वास्थ्य का जांच किया गया जिसमें भारत कोकिंग कोल लिमिटेड मुख्यालय से आए हुए डॉ निकिता रानी अनुज जितेश कुमार ने आए हुए रोगियों का जांच किया वही बीसीसीएल मुख्यालय की तरफ से समर्पण महिला समिति के द्वारा गरीब और लाचार लोगों के बीच कपड़ा साबुन बिस्कुट इत्यादि बांटे गए। और साथ में दवाइयां भी वितरण की गई वही हेड क्वार्टर से आए हुए समर्पण महिला समिति के सदस्य ने कहा कि स्वच्छता से जागरूक करने के लिए आज हम यहां लोगों को जागरूक करने आए हैं कि कैसे हम साफ सफाई रखें अच्छे से साफ रहे हाथों को अच्छी तरह से धोकर ही खाना खाए साफ कपड़े और स्वच्छ भोजन करें।
वहीं इस मौके पर समर्पण महिला समिति हेड क्वार्टर से पी बीमना प्रसाद, रश्मि रेखा महापात्रा, संगीता गोस्वामी, चेतना कुमारी, रश्मि कुमारी, स्मिता कुमारी ,नीरू सिन्हा, अदिति त्यागी, शुक्ला वासव, सत्यव्रती यादव, आदि शामिल थी।
वही जीएम एडमिनिस्ट्रेशन में राजीव कुमार मिश्रा पर्सनल मैनेजर ,वेलफेयर से किरण रानी नायक, अभिषेक कुमार सहायक प्रबंधक, अप्पी सिंह सपोर्ट सुपरवाइजर, एम मंडल, नीरज कुमार यादव पर्सनल मैनेजर भूली टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन, वैशाली खंडेलवाल वित्त विभाग, सैयद अशरफ हुसैन स्टेट विभाग, संतोष चौबे, नरेश सिंह, मिथिलेश सिन्हा, आदि उपस्थित थे।