बीसीसीएल के वीआरएस अभ्यर्थियों ने किया आमरण अनशन स्थगित
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क,,,,,,,,9386192053,,,,,,,,,,,,,
(धनबाद)
बीसीसीएल के वीआरएस अभ्यर्थियों ने किया
आमरण अनशन स्थगित…….
(धनबाद)—-कोयला भवन मुख्यालय पर सोमवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे v r s अभ्यर्थियों का बीसीसीएल प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद आमरण अनशन स्थगित हो गया है अभ्यर्थियों ने धनबाद परीसदन में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बताया कि……
बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ सराय ढेला थाना प्रभारी एवं सीआईएसएफ के अधिकारी भी मौजूद थे अभ्यर्थियों और बीसीसीएल एवं अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता में यह कहा गया कि कॉल इंडिया का मैटर है और वहां का मैटर हेतु भेज दिया जाएगा है आपके मामले को फिर से कॉल इंडिया में हम लोग भेजेंगे इसके बाद हम अधिकारियों से वार्ता के बाद…….
अनिश्चितकालीन धरना को स्थगित कर दिया लेकिन जब v r s के अभ्यर्थियों ने प्रेसवार्ता में या कहा की आंदोलन जारी रहेगी लेकिन कुछ कुछ दिनों के लिए हमलोगों को प्रबंधन ने समय दिया है ताकि लंबित मुद्दे को निपटारा हो सके और फिर जब हम लोग भविष्य में आंदोलन दोबारा करना चाहे तो प्रबंधन द्वारा फिर से कोई आनाकानी की बात नहीं अगर इस बात को लेकर प्रबंधन हम लोगों के साथ छलावा करती है तो आने वाले समय में कॉल इंडिया के समक्ष हम लोग धरना प्रदर्शन करेंग।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053