बीसीसीआई ने क्यों लिखा आईसीसी को पत्र?
1 min read
मुम्बई।
बीसीसीआई ने क्यों लिखा आईसीसी को पत्र ?
मुम्बई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को विश्व कप क्रिकेट से बाहर रखने का एक पत्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को लिखा है।
विश्व कप में भारत को 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान से मैच खेलना है। वहीं बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अगर सरकार विश्व कप में भारत-पाक मैच नहीं चाहेगी तो यह मैच नहीं खेला जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि कहा कि अगर भारत यह मैच नहीं खेलता तो पाकिस्तान को पूरे अंक मिल जाएंगे और भारतीय टीम को नुकसान होगा। पुलवामा आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने अपने मुंबई स्थित हेडक्वॉर्टर से पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी तस्वीरों और स्मृति चिह्नों को हटा दिया है। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया समेत कई राज्य क्रिकेट संघों द्वारा अपने परिसरों से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से जुड़ी तस्वीरों को हटाए जाने के बाद बीसीसीआई ने भी यह कदम उठाया है। इससे पहले कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान से मैच न खेलने को कहा था पर अब बीसीसीआई चाहता है कि पाक को विश्व कप से ही प्रतिबंधित कर दिया जाए। बीसीसीआई की ताकत सदस्य देश के रुप में सबसे ज्यादा है और ऐसे में बोर्ड जानता है कि उसकी अनदेखी करना आईसीसी के लिए आसान नहीं होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने आईसीसी को ईमेल भेजकर पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर किए जाने की अपील की है, क्योंकि पाक लगातार अपनी जमीन पर आतंकियों को पनाह दे रहा है जो भारत पर आतंकी हमले कर रहे हैं।
बोर्ड ने आईसीसी से साफ कर दिया है कि भारत में लोग नहीं चाहते कि उनकी टीम पाक से खेले। इसके साथ ही यह भी कहा कि भारत आतंकवाद के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगा। के अंदर पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का मूड है और भारत आतंकवाद के मसले पर कोई समझौता नहीं करेगा।