बीडीओ पर जानलेवा हमला तीन संदिग्ध को हिरासत में ले पुलिस कर रही पूछताछ,,,,
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,9386192053,,,,,,
गिरीडीह।
बीडीओ पर जानलेवा हमला तीन संदिग्ध को हिरासत में ले पुलिस कर रही पूछताछ,,,,
तीन संदिग्ध को हिरासत में ले पुलिस कर रही पूछताछ,मामला गांडेय बीडीओ पर जानलेवा हमला
गिरिडीह। गांडेय के बीडीओ प्रभाकर मिर्धा पर बीते रात हुई जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वंही पुलिस गांडेय प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है।
इस बीच पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर एसडीपीओ मनीष टोप्पो और डीएसपी मुख्यालय वन प्रमोद कुमार मिश्र की अगुवाई में पुलिस बेंगाबाद, मुफ्फसिल, नगर, जमुआ, अहिल्यापुर व ताराटांड़ आदि इलाकों में छापामारी अभियान चला कर पुराने अपराधियों की भी खोज कर रही है।
विदित हो कि बीते रात अज्ञात अपराधियों ने गांडेय बीडीओ पर एक के बाद एक पांच-छह राउंड फायरिंग किया था। अपराधियो की गोली बीडीओ के अलावा मरगोडीह निवासी आजाद मंडल के पैर में जा लगी थी। जिससे दोनों बाल-बाल बच गये पर गम्भीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में दोनों को इलाज़ हेतु गिरिडीह के एक नीजि नर्सिंग होम में दाखिल किया गया। जंहा चिकित्सकों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार मुर्मू ने बताया कि रात में बीडीओ अपने आवास पर थे। इस बीच उनके आवास के सामने किसी ने एक बाइक खड़ी कर दी थी। लगभग एक घंटे तक बाइक को जब किसी ने नहीं हटाया तो बीडीओ और उनके साथ कई कर्मी बाइक के पास पहुंचे और बाइक हटाने की आवाज लगानी शुरू कर दी। इस क्रम में बीडीओ बाइक को चेक करने लगे। तभी दो युवक पहुंचे और कहा कि उनकी बाइक को क्यों चेक कर रहे हो।
वो लोग गांजा पीने गये थे। बीडीओ और उनके सहयोगियों द्वारा पूछताछ के क्रम में आजाद मंडल ने एक अपराधी का पॉकेट चेक करने का प्रयास किया तो अपराधी तैश में आ गये। नशे में धुत अपराधियों में से एक ने रिवाल्वर निकाली और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दिया। घटना के बाद अपराधी महेशमुंडा की ओर भाग गए।
पुलिस ने देर रात इस मामले में छापामारी कर तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ करने में जुटी है। एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द से जल्द हमलावर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053