
बीडीओ का दिखा अलग अंदाज, शिकायतकर्ता को किया सम्मानित…..
निरंजन सिन्हा !
NEWSTODAYJ:छतरपुर:पलामू जिले के नौड़िहा बाज़ार से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाभुक का वीडियो वायरल होने के बाद स्थल पर पहुंचे नौडीहा बीडीओ अभय कुमार ने सभी ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से समझाया कि आवास योजना के तहत किसी को भी एक रुपए देने की आवश्यकता नहीं और यदि कहीं ऐसा पाया जाता है तो इसकी सूचना सीधे प्रखंड कार्यालय में करे। मामला प्रखंड के ही खैराडोहर पंचायत का है जहां से प्रभु कुमार साव ने एक वीडियो बना जिला व प्रखंड के अधिकारियों तक भेजा था। वीडियो में बताया गया था कि आवास सूची में उसके पिता जी का नाम गलत हो गया है
यह भी पढ़े।
लाभुक का नाम अशोक साव की जगह अशोक राम हो गया है । जिसमें सुधार हेतु मुखिया व स्वयंसेवक पैसों की मांग कर रहे है । उक्त मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए बीडीओ अभय कुमार गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली । जिसके बाद ये बाते सामने आई की नाम गलत होने पर एफिडेविट के लिए पंचायत के मुखिया ने कहा था और उसकी मामूली खर्च बताई थी । वहीं शिकायतकर्ता के पिता ने बताया की उनके बेटे का मानसिक स्थिति सही नहीं है और किसी ने उसे गलत समझा कर शिकायत कराई है।इन सब मामलों के बीच बीडीओ का एक अलग अंदाज़ सामने आया , नौडीहा बीडीओ अभय कुमार ने शिकायतकर्ता की तारीफ करते हुए उसे 500 रुपए की नगद राशि व नाश्ता करवा प्रभु साव का उत्साहवर्धन किया साथ ही
यह भी पढ़े।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 106 पॉजिटिव मामले-झारखण्ड में आंकड़ा 1000 पार
सबसे पहले उसके आवास निर्माण कार्य को शुरू कराए जाने की बाते कहीं और सभी को उनसे सीख ले गलत के खिलाफ इसी तरह आवाज उठाने को कहा। साथ ही स्थल पर पहुंचे बीडीओ ने ग्रामीणों से किसी भी स्थिति में मनरेगा के तहत जारी कार्यों में जेसीबी मशीन का उपयोग नहीं किए जाने की बाते कहीं यदि ऐसा कही भी होता है तो संबंधित लोगो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।