बीजेपी ने बिहार विधान परिषद का उम्मीदवार सम्राट चौधरी और संजय मयूख को बनाया
1 min read
बीजेपी ने बिहार विधान परिषद का उम्मीदवार सम्राट चौधरी और संजय मयूख को बनाया
NEWSTODAYJ–बिहार मे चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियाँ अपनी कमर कस रही है. बिहार मे एनडीए ने अपने विधान परिषद के अपने सभी नामों की घोषणा कर दी है. मंगलवार को जेडीयू की ओर से बताया गया था कि प्रो. गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी एमएलसी कैंडिडेट होंगे. प्रत्याशियों के चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया था. उन्होंने तीनों उम्मीदवारों के नाम तय किए.
जेडीयू के बाद बीजेपी ने संजय मयूख और सम्राट चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इनमें संजय मयूख दोबारा बीजेपी के उम्मीदवार बन रहे हैं और सम्राट चौधरी का नाम की घोषणा सामाजिक समीकरण का प्रयास माना जा रहा है.
आरजेडी ने बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह, फारूख शेख और रामबली चंद्रवंशी के नाम पर मुहर लगाई है. अभी सभी नामो की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.कांग्रेस विधान परिषद प्रत्याशी के नामो की घोषणा आज कर सकती है. पार्टी आलाकमान ने वरिष्ठ नेताओं से अनुशंसा मांगी है.