बीकेबी प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी( वैभव सिन्हा)
1 min read
(धनबाद)
बीकेबी प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी( वैभव सिन्हा)
(धनबाद)-झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले झारखंड श्रमिक संघ के जिला सचिव सुनील यादव के नेतृत्व में 5 सूत्री मांग को लेकर आज रेल मंडल कार्यालय धनबाद में एक दिवसीय धरना दिया गया वह इस धरने की अध्यक्षता सुनील कुमार यादव कर रहे थे वही मंच का सफल संचालन गणेश दास ने किया वही इस धरने में मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में श्रमिक संघ के केंद्रीय महामंत्री वैभव सिन्हा उपस्थित थे…..!
वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए श्रमिक संघ के केंद्रीय महामंत्री वैभव सिन्हा ने कहा कि बीकेबी प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी एक तरफ बीकेबी सुरक्षा एवं रेलवे के नियमों का उल्लंघन कर रही है और वहीं दूसरी तरफ है प्रदूषण को बढ़ावा देकर जन जीवन को प्रभावित कर रही है इस दौरान श्री सिन्हा ने कहा कि बीजेपी द्वारा रेलवे प्लेटफार्म का निर्माण किए बिना ही 33000 वोल्टेज के हेड को हटाए बिना कोयला लोडिंग कर रही है….!
जो सरासर गलत है मुख्य वक्ता में संघ के जिला महामंत्री धूमा तो धनबाद प्रखंड अध्यक्ष रमेश रवानी भी मौजूद थे वहीं शंकर गणेश दास यह वार्ड नंबर 14 के समाजसेवी त्रिवेणी यादव उदय रवानी आकाश चंद्रवंशी छोटू राम विवेक चौहान राकेश कुमार राजेश कुमार दीनानाथ सिंह अजय कुमार महेंद्र भवानी आर के यादव कृष्णा निषाद सूरज कुमार विवेक कुमार सुनील कुमार अनिल यादव पवन महतो छोटू राम मनु राम टिंकू राम आकाश कुमार गणेश कुमार रवानी दिनेश कुमार शिव कुमार रवानी दिनेश महतो आदि लोग मौजूद थे…..!