बीएसएल प्रबंधन और झारखंड सरकार से सभी स्तर के लोग त्रस्त हैं, सांसद और विधायक अधिकारियों के साथ दोस्ती करने में मस्त है-साधु शरण गोप
1 min read
(बोकारो)
बीएसएल प्रबंधन और झारखंड सरकार से सभी स्तर के लोग त्रस्त हैं, सांसद और विधायक अधिकारियों के साथ दोस्ती करने में मस्त है-साधु शरण गोप…..!
बबलू कुमार बोकारो डेस्क !
बोकारो।रविवार को सेक्टर 12 में कांग्रेस नेता साधु शरण गोप की अध्यक्षता में चास प्रखंड भाग एक की कार्यकर्ता बैठक हुई गोप ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को बोकारो विधानसभा के 225 बूथों में काम करने का अवसर मिला है लोगों का शोषण बढ़ रहा है……!
सांसद और विधायक सिर्फ शिलान्यास और फीता काट रहे हैं।बीएसएल प्रबंधन और झारखंड सरकार से सभी स्तर के लोग त्रस्त हैं, सांसद और विधायक अधिकारियों के साथ दोस्ती करने में मस्त नजर आ रहे है…..!
बैठक में निर्णय हुआ है कि सभी क्षेत्रों का बूथ कमेटी का गठन स्वयं देख रेख में 15 दिनों के अंदर करना है। बैठक में निजाम शाह, अजमल शाह, जितेंद्र, काली चरण हेंब्रम, मनोहर गोप, दिगू कर्मकार, भानु गोप, अनिरुद्ध विस्वास, उपेंद्र महतो, गोरा चंद गोप, एनुल खान, निमाय गोप, अमित नायक, सुभाष दास, राजू दास, सुदर्शन यादव, उमाशंकर गोप, एम महतो आदि उपस्थित थे…..!