बीएसएनएल कर्मचारियों का अनशन 9वें दिन जारी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
धनबाद।
बीएसएनएल कर्मचारियों का अनशन 9वें दिन जारी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………।
धनबाद। अपनी बकाया मानदेय की भुगतान को लेकर बीएसएनएल कैजुअल कर्मचारी पिछले 9 दिनों से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर अनशन के माध्यम से विरोध जता रहे हैं मगर अबतक किसी ने इनकी सुध नहीं ली । वहीं अनशन कर रहे नरेश सिन्हा ने कहा कि हमलोगों से काम तो करवा लिया गया, मगर हमलोगों का भुगतान नहीं किया गया।जिसके कारण हमलोग भूखे मरने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि आज हमलोगों का अनशन का नवां दिन है, मगर कोई भी हमलोगों का अबतक सुध लेने नहीं आया।
ये भी पढ़ें- धनबाद में पारंपरिक ढंग से निकाला गया मुहर्रम का जुलूस……
उन्होंने कहा कि यदि हमलोगों का भुगतान नहीं किया गया तो आगे हमलोग पुतला दहन, भूख हड़ताल करेंगे। यदि फिर भी प्रबंधक नहीं माने तो हमलोग आत्मदाह भी करने को तैयार हैं।