बीएलओ की मदद से दिव्यांगों को कराया जा रहा मतदान। पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
गोड्डा।
बीएलओ की मदद से दिव्यांगों को कराया जा रहा मतदान। पढ़ें पूरी खबर…..
गोड्डा। गोड्डा लोकसभा के जरमुंडी विधानसभा के नोनीहाट में आज बूथ नंबर 24 में बीएलओ शकुंतला देवी की मदद से सर्वप्रथम दिव्यांगों को वोट डालवाया गया।
बताते चलें कि दिव्यांगों को मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है।
लाने ले जाने के लिए सव्यंसेवक की मौजूदगी उपलब्ध है।
वहीं गोड्डा के बुथ संख्या 24 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए बीएलओ के अथक प्रयासों से सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है।