
बिहार से कोलकाता जा रही बंगाल टाइगर बस की गोविंदपुर में ट्रक से हुई टक्कर-दर्जनों बस यात्री हुए घायल
NEWSTODAYJ : बिहार के पटना से सवारी लेकर कोलकाता के बाबूघाट जा रही बंगाल टाइगर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, पर इसमें राहत भरी बात ये रही की बस में सवार यात्रियों को सिर्फ हल्की चोटें आईl वहीं ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर की माने तो यह घटना खड़काबाद के बाद ट्रक के टर्निंग लेंने के क्रम में हुआ जहाँ बस के आगे-आगे ट्रक चल रहा था।
पीछे से आ रही बस का चालक समझ नहीं पाया। ट्रक के पीछे से बस टकरा गई। इधर बस के पीछे बंगाल टाइगर कंपनी की एक और बस आ रही थी। जिसपर दुर्घटना का शिकार हुए बस यात्रियों को बिठाकार कोलकाता के लिए रवाना किया गया। वहीँ घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क से दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को हटाया।
ये भी पढ़े…
अजब प्रेमी – प्रेमिका की गजब कहानी,आत्महत्या कर लूंगा , समाज लोग सदमे में , प्रेमी के माँ फरार