बिहार सरकार ने लिया फैसला शराबबंदी मामलों के लिए गठित होंगे 74 विशेष कोर्ट
1 min read
बिहार सरकार ने लिया फैसला शराबबंदी मामलों के लिए गठित होंगे 74 विशेष कोर्ट
NEWS TODAY बिहार :: बिहार में नीतीश सरकार ने शराबबंदी मामले में लिया एक और फैसला लिया है। बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है इस कानून के मुताबिक राज्य में अगर आप शराब रखते या पीते पकड़े गए तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। शराबबंदी मामलों से जुड़े केस के जल्द निपटारे के लिए राज्य में 74 विशेष कोर्ट का गठन किया जाएगा. इन कोर्ट में सिर्फ शराबबंदी से जुड़े मामलों की सुनवाई होगीबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। कैबिनेट कि बैठक गया के पहाड़पुर में हुई जिसमे कैबिनेट ने कोर्ट में सुनवाई के लिए 74 जजों की नियुक्ति के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी।
बैठक के बाद इस निर्णय कि जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने दी। उन्होंने बताया कि शराबबंदी मामलो से जुड़े दो लाख 16 हजार केस अगस्त 2019 तक लंबित थे। बड़ी संख्या में मामले आने के कारण मामलों के निपटारे में देरी हो रही है।
सुबहानी ने बताया कि दोषियों की सजा दिलाने में भी देर होता है। इस कारण राज्य सरकार ने 74 पूर्णकालिक कोर्ट के गठन का निर्णय लिया है। अधिकारी ने बताया कि इससे शराबबंदी राज्य में और सख्ती से लागू हो सकेगी।