बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज-महागठबंधन की बैठक में नजर आए प्राशंत किशोर
1 min read
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज-महागठबंधन की बैठक में नजर आए प्राशंत किशोर
NEWS TODAY- जैसे-जैसे बिहार में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे इसे लेकर सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार शाम को दिल्ली में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक का आयोजन हुआ.
ये भी पढ़े-पीएम मोदी को मिला अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास का निमंत्रण
इस बैठक में आरएलएसी, हम और वीआईपी पार्टी के नेता मौजूद रहे. आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और प्रधानसचिव माधव आनंद के साथ ही हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी, वीआईपी अध्यख मुकेश सहनी पहुंचे. इसी बीच खबर आई कि बैठक में प्रशांत किशोर भी पहुंच गए हैं और बिहार के सियासी हाल पर चर्चा की जा रही है. इससे पहले प्रशांत किशोर और उपेंद्र कुशवाहा की बुधवार देर रात बंद कमरे में हुई थी. इसके बाद बिहार की सियासत में नई बहस छिड़ गई है लेकिन बुधवार की रात दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा के साथ बंद कमरे में हुई मुलाकात के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था
जानकारी के अनुसार इस दौरान मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर किसे उतारा जाए इस बात पर मंथन होने की संभावना है. हालांकि बैठक किस विषय पर है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि घटक दलों के नेता कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी दिल्ली में मुलाकात कर बिहार के हाल पर चर्चा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि घटक दलों के सभी शीर्ष नेता एनडीए पर हमला करने की पूरी तैयारी में हैं. इस दौरान चुनावी प्रचार प्रसार को लेकर भी रणनीती तय की जाएगी. इसके साथ ही महागठबंधन का चुनावी मुद्दा क्या रहेगा यह भी इस बैठक का मुख्य एजेंडा हो सकता हैl