बिहार में राजद की हार से गहरी निराशा में डूबे लालू, दो दिन से हैं भूखे। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
रांची।
बिहार में राजद की हार से गहरी निराशा में डूबे लालू, दो दिन से हैं भूखे। पढ़ें पूरी खबर…….
रांची। लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीते दो दिनों से खाना नहीं खाया है। रांची स्थित रिम्स अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उनका रोजाना का रुटीन बुरी तरह अव्यवस्थित हो उठा है। वह बीते 2 दिनों से दिन का खाना नहीं खा रहे हैं। लालू प्रसाद यादव चुनाव परिणामों को लेकर गहरी निराशा में हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में राजद की हार के बाद लालू यादव तनाव में आ गए हैं। डॉक्टरों ने लालू प्रसाद यादव को समय पर खाना खाने को कहा है, ताकि उन्हें दवाईयां और इंन्सुलिन ठीक तरह से दिया जा सके। अभी लालू यादव की अव्यवस्थित दिनचर्चा के चलते इसमें परेशानी आ रही है। उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से घिरे हुए हैं। फिलहाल उनका रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है।
राजद नेता लालू प्रसाद यादव को किसी तरह का तनाव होने की बात से इंकार कर रहे हैं। चुनाव में हार के चलते लालू यादव के तनाव में आने के सवाल पर एक राजद विधायक ने बताया कि यह लालूजी का कोई पहला चुनाव नहीं है। उन्हें कोई तनाव या चिंता नहीं है। राजद नेता ने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है।