बिहार में राजग ने सोंच समझकर किया प्रत्याशियों का ऐलान। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
पटना।
बिहार में राजग ने सोंच समझकर किया प्रत्याशियों का ऐलान। पढ़ें पूरी खबर……
पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए राजग गठबंधन की ओर से घोषित उम्मीदवारों में सामाजिक समीकरण का भी पूरा ख्याल रखा गया है। भाजपा, जदयू और लोजपा गठबंधन ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। खगड़िया सीट पर अब तक प्रत्याशी का चुनाव नहीं किया जा सका है। एनडीए के पाले में जाते दिख रहे अगड़ी जाति के मतदाताओं को भी इस सूची में अहमियत दी गई है।
खासतौर पर भाजपा के समर्थक कहे जाने वाले अगड़ों में से 13 उम्मीदवार उतारे गए हैं। इनके अलावा भूमिहार बिरादरी से भी एनडीए ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। बेगूसराय से भाजपा के गिरिराज सिंह, मुंगेर से जेडीयू के राजीव रंजन सिंह और एलजेपी से नवादा में चंदन कुमार को उतारा गया है। सवर्ण बिरादरियों में बिहार में भूमिहारों का अच्छा खासा दबदबा माना जाता रहा है।
हालांकि अल्पसंख्यक कैंडिडेट्स की बात करें तो कुल 39 उम्मीदवारों में से सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार जेडीयू ने घोषित किया है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के टिकट पर किशनगंज से महमूद अशरफ को उम्मीदवार बनाया गया है।
सवर्ण उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें 7 राजपूत हैं। बिहार की राजपूत बिरादरी पुराने दौर में जनता दल के साथ रही है। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को मोतिहारी, आरके सिंह को आरा और राजीव प्रताप रूडी को सारण सीट से मैदान में उतारा है, ये तीनों ही नेता राजपूत बिरादरी से आते हैं।