टैंकर ने मारी ऑटो में टक्कर, 3 की मौत, 6 गंभीर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
पूर्णिया।
बिहार में टैंकर ने मारी ऑटो में टक्कर, 3 की मौत, 6 गंभीर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में आज हुए सड़क हादसे में जहां 3 लोगों की मौत हो गयी वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताते चलें कि घटना बिहार के पूर्णिया की है जहां तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो में सवार यात्रियों में 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गये जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना प्रभारी वरूण गोस्वामी और पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि मीरगंज-सरसी स्टेट हाईवे पर एक टैंक लॉरी और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। और इस घटना में जख्मी एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।