बिहार में चेन लूटेरों के 18 गिरोह सक्रिय, शौक पूरा करने के लिए लूटते हैं चेन…….
1 min read
पटना।
बिहार में चेन लूटेरों के 18 गिरोह सक्रिय, शौक पूरा करने के लिए लूटते हैं चेन…….
पटना। बिहार की राजधानी पटना में ऐसे 18 गिरोह सक्रिय हैं, जो महंगे कपड़े के शौक को पूरा करने और हथियार खरीदने के लिए चेन लूटते हैं। हाल ही में पकड़े गए पांच चेन लुटेरों ने खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि उनके गैंग में कुछ जेवर व्यवसायी भी शामिल हैं।बताते चलें कि बीते छह महीने में चेन लूट की 43 घटनाएं हो चुकी हैं। फुलवारीशरीफ, शास्त्रीनगर और राजीवनगर थाने चेन लूट की घटनाओं से ज्यादा प्रभावित हैं। पिछले छह महीने में एक दर्जन चेन लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े, परंतु बावजूद इसके शहर में ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
एक जुलाई को पुलिस ने फुलवारीशरीफ से आकाश नाम के लुटेरे को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि वह कई वर्षों से पैसों और गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए लूटपाट करता है। वहीं,एक अन्य लुटेरे ने बताया कि घर में आर्थिक तंगी की वजह से वह अपने महंगे शौक पूरा नहीं कर पाता था, इसलिए चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगा। ऐसे गिरोह में 18 से 25 वर्ष के अपराधी शामिल हैं। दो लुटेरों को मिलाकर एक गैंग बनता है। इनमें एक बाइक चलाता है, जबकि दूसरा चेन झपटता है।