बिहार में चमकी बुखार से अब तक 141 की मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
पटना।
बिहार में चमकी बुखार से अब तक 141 की मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
मुजफ्फरपुर। बिहार में चमकी बुखार से मासूमों की मौतों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। राज्य के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार ने फिर से कहर बरपाया है। यहां के सबसे बड़े एसकेएमसीएच अस्पताल में चमकी बुखार से पीड़ित 3 और बच्चों ने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही एसकेएमसीएच में मौत का आंकड़ा 141 तक जा पहुंचा है। मरने वाले ये सभी बच्चे एसकेएमसीएच अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती थे।
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि सरकार चमकी बुखार से हो रही मौतों को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील है। सदन में जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि सरकार डॉक्टरों और नर्स की कमी पर काम कर रही है। जिलों में नर्सिंग कॉलेज खुल रहे हैं लेकिन बच्चों की मौत के कारणों को विशेषज्ञ भी अभी तक नहीं जान पाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्षणों के आधार पर ही बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
मुज़फ़्फ़रपुर के मामले में सरकार ने पूरी गंभीरता से काम किया है और सभी मृतकों के सोशल इकनॉमिक ऑडिट करने का हमने निर्देश दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी बच्चे मरे हैं वो सभी लगभग गरीब परिवारों से आते हैं। जिनका जमीन नहीं है उन्हें 60 हजार अनुदान जमीन के लिए मिलेगा। जागरूकता पर जोर देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए अभी भी जागरूकता की कमी है। मुज़फ़्फ़रपुर में गहनता के साथ जांच की जरूरत है। कई परिवार ऐसे भी हैं जिनके पास अभी राशन कार्ड नहीं है।बता दें कि बिहार में चमकी बुखार से अब तक 180 बच्चों की मौत हो चुकी है। बिहार में चमकी बुखार का कहर 12 जिलों में है लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर मुजफ्फरपुर में है।