(बिहार): गया था गाय चराने पेड़ से लड़का मिला शव
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
सिवान।:
सीवान:- सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला गांव में शनिवार की शाम के समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने गांव के चंवर स्थित एक पोखरा के भिंडा पर पेड़ से लटका हुआ एक 65 वर्षीय वृद्ध के शव को देखा ।
घटना के बाद से वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई.
वहीं मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के ही हरनाथपुर गांव निवासी श्रीकिशुन यादव उर्फ मनोज यादव के रूप में की गई.
बताया जाता है कि रोजाना की तरह श्रीकिशुन यादव शनिवार सुबह को भी अपनी गाय लेकर वहां घास चराने गए हुए थे.
लेकिन वहां उन्होंने एक पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मामला आत्महत्या का है अथवा किसी प्रकार की साजिशतन हत्या का.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद रघुनाथपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया ।
और उसे पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा. रघुनाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है.