बिहार के किसान के बेटे ने केबीसी सीजन 11 में एक करोड़ रुपये जीतकर रचा इतिहास। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
पटना।
बिहार के किसान के बेटे ने केबीसी सीजन 11 में एक करोड़ रुपये जीतकर रचा इतिहास। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
पटना। बिहार के रहने वाले सनोज राज ने कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में इतिहास रचते हुए एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं। इसी के साथ सनोज इस सीजन के पहले करोड़पति बन गए हैं। बताते चलें कि शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड में उन्होंने 15वें सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ जीते हालांकि वो 7 करोड़ के सवाल पर चूक गए। मालूम हो कि केबीसी 11 तक का सफर सनोज के लिए काफी संघर्षों भरा रहा है। वहीं सनोज ने अपनी जिंदगी के बारे में मीडिया को कुछ बताया है। सनोज जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड के ढोंगरा गांव के निवासी हैं। गांव में सरकारी स्कूल के हालात अच्छे नहीं थे तो प्राइवेट स्कूल में पढ़ाया। सनोज ने बीए की पढ़ाई की है। अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सनोज ने अपने अनुभव के बारे में बताया कि उन्हें देखकर तो यकीन ही नहीं आया।
ये भी पढ़ें- ओसाका ने कहा- वह अपने कोच जमेर्न जेनकिन्स के साथ अब काम नहीं करेंगी।
अमिताभ के सामने सनोज पहले काफी नर्वस थे। उन्होंने बताया कि ‘अमिताभ ने ही मुझे सहज कर दिया। मुझे लगने लगा कि कोई सालों पहले खोया दोस्त है।’ बता दे कि केबीसी खेलने के दौरान अमिताभ ने सनोज से पूछा कि ‘क्या उनकी निजी जिंदगी में कोई है?’ जिस पर सनोज मुस्कुराने लगते हैं और कहते हैं कि ‘नहीं अभी कोई नहीं है।’