बिहार के एक मंदिर में बजरंगबली के साथ विराजमान है पीएम मोदी की प्रतिमा, मोदी के जन्मदिन पर आज खास तैयारी।
1 min read
पटना।
बिहार के एक मंदिर में बजरंगबली के साथ विराजमान है पीएम मोदी की प्रतिमा, मोदी के जन्मदिन पर आज खास तैयारी।
पटना। आज 17 सितंबर को पूरे देश पीएम नरेंद्र मोदी 69वां जन्मदिन मना रहा है। वहीं देश भर में जगह-जगह लोग अपने-अपने अंदाज में पएम मोदी का सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं बताते चलें कि बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड के आनंदपुर गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास नीति से प्रभावित होकर लगभग दो साल पहले सर्वसम्मति से गांव के ही बजरंगबली के मंदिर में पीएम मोदी की मूर्ति रख कर पूजा पाठ की शुरुआत कर दी है। बताते चलें कि पीएम के जन्मदिन के मौके पर भी ‘मोदी मंदिर’ में खास तैयारी की गई हैं। बताय जा रहा है कि यहां न कोई नेता और न ही कोई सेलिब्रिटी या किसी खास दल के कार्यकर्त्ता उनका जन्मदिन मना रहे हैं, बल्कि आजमनगर प्रखंड के आनंदपुर गांव के ग्रामीण ही प्रधानमंत्री के जन्मदिन को अपने अंदाज में मना रहे हैं। उनके जन्मदिन को लेकर आनंदपुर में उत्सव सा माहौल बना हुआ है। दरअसल, बंगाल के पास सीमांचल के सुदूर इलाके में आजादी के बाद से ही विकास नहीं हुआ था। मगर पिछले कुछ वर्षों में गांव में पक्की सड़क, बिजली और शौचालय जैसी मुलभूत सुविधाओं की व्यवस्था हुई है। इससे ग्रामीण इतना प्रभावित हुए कि लोग उनको विकास का देवता मानने लगे हैं। इसके बारे में ग्रामीण मनोज कुमार साह ने कहा कि यहां के लोगों ने अपने ही खर्च से मोदी जी की मूर्ति तैयार कर सर्वसम्मति से उसे गांव के ही बजरंगबली के मंदिर में रखा है। उनके जन्मदिन के मौके पर गांव में परम्परा के साथ आधुनिक होते ग्रामीण जहां प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर केक के साथ मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं, वहीं शंखनाद के बीच मंदिर को खास ढंग से सजाया गया है। इसके अलावा ग्रामीण महिला पालो देवी ने बताया कि मोदी जी के कहने पर बेटियों को स्कूल भेजने को लेकर वह विशेष ध्यान रखते हैि। उनके अलावा ग्रामीण तारक ने बताया कि वे लोग बगैर किसी से चंदा लिए धीरे-धीरे अपनी मेहनत और ईमादारी के पैसे से ही ‘मोदी मंदिर’ को भव्य रूप देंगे।