बिल्डिंग से मिले 300 कोरोना संदिग्ध लोगों को भेजा गया अस्पताल
1 min read
बिल्डिंग से मिले 300 कोरोना संदिग्ध लोगों को भेजा गया अस्पताल
NEWS TODAY – दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब पास के एक बिल्डिंग से करीब 300 कोरोना संदिग्धों को पाया गयाl बताते चले कि निजामुद्दीन औलिया दरगाह से महज 200 मीटर की दूरी पर और निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन के ठीक पीछे सात मंजिला इमारत से पुलिस और प्रशासन ने इन्हें निकाल कर अलग-अलग अस्पतालों में भेजा हैl
निजामुद्दीन मरकज के नाम से मशहूर ये बहुमंजिली इमारत बंगलेवाली मस्जिद की हैl इनमें सऊदी अरब, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और कई दूसरे देश के लोग भी शामिल हैं. यहां देवबंदी समुदाय के लोग जमात के लिए आते हैंl वहीँ अंडमान निकोबार में जब एक व्यक्ति को कोरोना पाजिटिव पाया गया तब उसकी ट्रैवल हिस्ट्री से पता चला कि वो जमात के लिए हजरत निजामुद्दीन आया था, जिसके बाद दिल्ली में प्रशासनिक तौर पर खलबली मचीl पुलिस ने जब बिल्डिंग की जांच की तो उस समय एक हजार से अधिक लोग बिल्डिंग में मौजूद थेl
हालांकि पुलिस ने वहां मौजूद ज्यादातर दक्षिण भारतीयों को जनता कर्फ्यू के अगले दिन एयरपोर्ट से रवाना भी करवा दिया. कल से आज तक बिल्डिंग में मौजूद लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग के बाद करीब 300 लोगों को संदिग्ध मानकर उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया हैl जमात में शामिल लोगों में से कुल 11 लोगों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है, जिनमें से श्रीनगर के एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. पुलिस और प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि जमात में शामिल लोगों में से काफी संख्या में लोग देश के अलग-अलग हिस्से में जा चुके हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बहुत बढ़ गया हैl