बिरसा मुंडा पार्क को कब्जा करने की साजिश :क्लिक कर जाने पूरा मामला
1 min read
(धनबाद)
बिरसा मुंडा पार्क को कब्जा करने की साजिश :क्लिक कर जाने पूरा मामला…..!
धनबाद। नावाडीह पंचायत के ग्रामीणों का आरोप है कि नगर निगम के मेयर के द्वारा बिरसा मुंडा पार्क को कब्जा करने की साजिश चल रही है। विगत 25 मई को ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर इस मामले में उचित पहल करने का आग्रह किया है। ग्रामीणों का कहना है कि पार्क का संचालन अबतक जिला प्रशासन ही करते आ रही है। जिसे एक साजिश के तहत मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल नगर आयूक्त के द्वारा पार्क प्रबन्धन को पत्र सौपा है। जिसे आधार मानकर प्रबन्धन भी पार्क निगम को हस्तांतरित करने हेतु एक पत्र निर्गत कर दिया है। ग्रामीण इस फैसले के विरुद्ध है। जिला प्रशासन अगर पार्क का देख रेख करने में असमर्थ है तो ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को पार्क चलाने का जिम्मा दिया जाना चाहिए।NEWSTODAYJHARKHAND.COM