बिना सुरक्षा उपकरण के निगम के सफाई कर्मी वैश्विक महामारी में कर रहे हैं काम।।
1 min read
बिना सुरक्षा उपकरण के निगम के सफाई कर्मी वैश्विक महामारी में कर रहे हैं काम।।
NEWS TODAY (रंजीत कुमार सिन्हा) भूली- जहां एक और वैश्विक महामारी को लेकर लोग मास्क सैनिटाइजर और हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ताकी इस महामारी से बचा जा सके तो वहीं दूसरी तरफ देखा गया कि भूली के वार्ड नंबर 15, 16, 17, के निगम सफाई कर्मी बिना सुरक्षा कि काम करते नजर आ रहे हैं सुरक्षा के नाम पर उनके हाथों में हैंड ग्लव्स तक नहीं है। इस बेसिक महामारी में सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कचरा उठाने का काम करते हैं वहीं वार्ड 15 ,16, 17, के सफाई कर्मियों से जब बात की तो उन्होंने साफ कहा कि बहुत दिन पहले हैंड ग्लव्स दिया गया था। वह फट गया है पिछले 1 महीने से वे लोग बिना गल्बस और बिना सेनेटाईजर के काम करने को मजबुर है।
उन्होने बताया की पार्षद को बोला गया है जल्द हैण्ड गलब्स देने की बात कही है। बात जो भी हो वो हर बार मिल जायेगा बात कह कर टाल देते है । वही अपको बता दे की सफाई कर्मी के पैरो मे जुता तक नदारत है। ऐसे मे इन सफाई कर्मियो के सुरक्षा पर बड़ा सवाल है साथ ही वे लोग कोरोना महामारी मे भी कचड़ा उठाने को मजबुर है। इनके सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं। अगर सफाई कर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के इसी तरह काम करते रहे तो किसी बीमारी के खतरे से गुरेज नहीं किया जा सकता।।