बिना कार्य किये योजना को पूर्ण दिखाकर किया लाखों का निकासी
1 min read
जमशेदपुर।
बिना कार्य किये योजना को पूर्ण दिखाकर किया लाखों का निकासी.
जमशेदपुर::पोटका -पोटका के सन्ग्राम पंचायत में 14 वें वित आयोग के पैसे का हुआ लाखों का घोटाला.
रिपोर्ट —– शिव शंकर साह , मो० न० —- 9113773766
बिना कार्य किये योजना को पूर्ण दिखाकर किया लाखों का निकासी , पोटका प्रमुख सुकुरमनी टुडू व पंचायत समिती सदस्य सनत कुमार सी ने किया पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जाँच , जाँच में सही पाया गया की बिना कार्य किये हुआ लाखों की निकासी |
पोटका BDO पी सी दास ने दिया जाँच का आदेश , जाँच में दोषी पाए जाने पर होगी दोषियों के ऊपर कड़ी करवाई |
आपको बता दें की सन्ग्राम पंचायत में 14 वें वित आयोग के पैसे से विर्तीय वर्ष 2017 2018 में पांच जल मीनार पूर्ण दिखाकर पैसे की निकासी कर ली गई है.
जबकि धरातल पर दो ही जल मीनार बने है , बिना कार्य किये तीन जल मीनार का लाखों की हुई है निकासी — वहीँ पंचायत में पांच पीसीसी सड़क पूर्ण दिखाया गया है मगर धरातल पर दो ही पीसीसी सड़क बने है |
दूसरी और पंचायत के रंगाई पोताई और सजावट , कुर्सी टेबल के नाम पर आठ लाख सत्तर हजार रुपया की निकासी हुई है मगर रंगाई पोताई , कुर्सी टेबल आदि की खरीदारी नहीं हुई |मगर लाखों की निकासी हो गई |
इन सारे मामलो का खुलासा तब हुआ जब पंचायत के पंचायत समिती सदस्य सनत कुमार सी ने पोटका प्रमुख सुकुरमनी टुडू को घोटाले की लिखित जानकारी दी जिसके बाद प्रमुख व पंचायत समिती सदस्य सनत कुमार सी गवां में जाकर जाँच किये जाँच में अधिकाश योजनायें धरातल पर नहीं है मगर पैसे की निकासी हो चुकी है |
मामले को लेकर प्रमुख ने पोटका BDO को लिखित शिकायत कर करवाई की माँग की | मामले को पोटका BDO पी सी दास ने जाँच का आदेश कर दिये और दोषियों के ऊपर कड़ी करवाई का आश्वाशन दिए.
वहीँ मामले की लिखित जानकारी जमशेदपुर के उपयुक्त को देकर दोषियों के ऊपर करवाई की माँग पोटका प्रमुख करेगी.
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192063