बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक रेलकर्मी बाल बाल बचा….
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे…….9386192053…….
धनबाद।
(गोमो) बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक रेलकर्मी बाल बाल बचा….
गोमो / बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हटिया मोड़ के समीप 220 भोल्ट की तार टूट कर रेल कर्मी (52) वर्षिय बादल खान के शरीर पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
रेलकर्मी शेड से ड्यूटी समाप्त कर दूध लेने खेशमी स्कूटी से जा रहा था तभी तार टूट कर गिर गया।
रेलकर्मी सड़क किनारे घंटो इलाज के खातिर तड़पता रहा लेकिन बिजली विभाग के एक भी सरकारी कर्मी मदद के लिए नही पहुंची। बाद ने निजी कर्मी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज कराया
जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों ने कहा कि जब इसकी सूचना विभाग के एसडीओ को दी तो वह किसी काम से चास में होने की बात कही।ग्रामीण यह भी कहा कि गोमो में इमरजेंसी नंबर नही रहने से उवभोक्ता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
समय पर एसडीओ व जेई की सरकारी फ़ोन नही लगता है।जब लगता भी है।तो फ़ोन उठाना मुनासिब नही समझते है।
बिजली विभाग एक बड़ी दुर्घटना की इंतजार कर रहे है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053