बिजली मिस्त्री की बेटी ने मैट्रिक में 91% लाकर इलाके का नाम रोशन किया । पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
धनबाद।
बिजली मिस्त्री की बेटी ने मैट्रिक में 91% लाकर इलाके का नाम रोशन किया । पढ़ें पूरी खबर…..
धनबाद। बिजली मिस्त्री मोहन चरण शर्मा की छोटी बेटी ने झारखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक लाकर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि सिजुआ जोगता बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा खुशी चरण शर्मा ने मैट्रिक के रिजल्ट में 91फीसदी से पास होने की खुशी में आज कतरास स्थित माँ लीलोरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा इश्वर को धन्यवाद दिया।
वहीं परीक्षाफल अच्छा होे पर खुशी के माता-पिता ने प्रसन्नता व्यक्त की। बताते चलें कि खुशी चरण शर्मा ने स्कूल सहित अपने घर परिवार का नाम रोशन किया है।
वहीं सगे संबधियों सहित पास-पड़ोस के सभी लोगों ने खुशी को बधाइ दी। वहीं आपको बताते चलें कि खुशी के पिता मोहन चरण शर्मा कतरास में बिजली मिस्त्री हैं।