बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों का सब्र का बांध टूटा आक्रोशित लोग ने बिजली की मांग को लेकर घंटों मुख्य मार्ग किया जाम
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
(धनबाद)
बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों का सब्र का बांध टूटा आक्रोशित लोग ने बिजली की मांग को लेकर घंटों मुख्य मार्ग किया जाम।
भूली://भुली लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या से लगातार जूझ रहे भूली ए ब्लॉक के तमाम निवासी अंततःबाध होकर सड़क पर उतर गए और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की वहीं आक्रोशित लोग भूली ए ब्लॉक जोड़ियां पुल के पास बीच सड़क पर बैठकर बिजली और पानी सुचारू रूप से बहाल करने की मांग करने लगे भूली ए ब्लॉक की समस्त जनता आक्रोशित दिखे क्या महिलाएं क्या बच्चे सभी सड़क पर उतर आए और जनप्रतिनिधि धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए इस दौरान आन्दोलन कारी तमाम जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी आक्रोश दिखे इस दौरान उस मार्ग पर चलने वाली वाहन का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा वही आपको बता दें कि भूली ए ब्लॉक की जनता उमस भरी गर्मी लगातार लो वोल्टेज और लोड सेडिंग की मार झेल रहे थे लोगों ने कुछ दिन तो बर्दाश्त किया मगर लोगों का सब्र का बांध टूटा और लोग सड़क पर उतर कर नारेबाजी करने लगे वही आपको बताते चलें की भूली मे पिछ्ले कुछ महिनो से पावर कट से परेसान भुली ए ब्लॉक के लोगो का सब्र का बाँध टूटा और भूली ए ब्लॉक की जनता ने बिजली की मांग को ले कर मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया
वही आपको बताते चले की पिछ्ले कई दिनो से लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या से लोग जुझ रहे थे स्वीच और ट्रांस फार्मर जला फिर बिधायक राज सिन्हा की पहल से नया ट्रान्स फ़ार्मर भी लगाया गया मगर भुली ए ब्लॉक की बिजली की समस्या जस की तस रही लो वोल्टेज के साथ लोड शेडिंग और स्वीच नही होने के कारण एक एक घन्टे का बिजली बित्ररन से लोगो को मुस्किल से 24 घंटो मे महज 6 घन्टे ही बिधुत आपूर्ति हो पति है वही आपको बता दे की रोज दिन और रात भूली ए ब्लॉक मे बिजली की आंख मिचौली देर रात बदस्तूर जारी रहा वही मौके पर
भूली पुलिस पहुंची वही भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आवागमन बहाल कराया वही भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी सुबह से प्रदर्शन का सिलसिला जारी था सरकार के मार्ग पर आने जाने वालों को बाधा हो रहे थे मैंने यहां कर जनता से अनुरोध किया कि आपके बातों को हम अधिकारी तक पहुंचाएंगे और जो विधि सम्मत मांग होंगी उसे आश्वस्त करेंगे उस आश्वासन पर लोग धरना प्रदर्शन तोड़े हैं और हम समाज के कुछ प्रबुद्ध लोग को लेकर बीसीसीएल के अधिकारियों से मिल कर बात भी करेंगे।।NEWSTODAYJHARKHAND.COM