बिजली की समस्या अभी नहीं सुधरेगी, सूबे के मुखिया ने किया इशारा, 2022 तक निर्बाध बिजली देगी सरकार
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,9386192053,,,,,,,
(धनबाद)
बिजली की समस्या अभी नहीं सुधरेगी, सूबे के मुखिया ने किया इशारा, 2022 तक निर्बाध बिजली देगी सरकार, बंगाल सरकार पर भी जमकर बोला हमला
धनबाद : सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज धनबाद के निरसा में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली संकट से अभी निजात नहीं मिल सकती है. हम झारखंड में बिजली से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने का काम कर रहे हैं.2022 में बिजली संकट से झारखंड वासियों को पूर्णत निजात मिल जाएगी………
रामगढ़ के हर घर मे बिजली पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है।बिजली के आंख मिचौनी का खेल न सिर्फ धनबाद बोकारो बल्कि पूरे झारखंड में जारी है। 2018 के अंत तक हर घर मे बिजली होगी।70 साल की आजादी के बाद झारखण्ड में बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम अब हो रहा है.118 के जगह महज 38 ग्रिड बने थें.अब तक कि सरकारों के द्वारा 67 सालों से हमारी आधी आबादी बिजली से महरूम थी……
अगर पुरानी सरकार के द्वारा देश के दूसरे शहरों के पावर प्लांट में कोयला भेजने के बजाए यहां पावर प्लांट बनाया गया होता तो आज हम बिजली बेचने की स्थिति में होते.पुरानी सरकार की नीयत और नीति ठीक नही थी. बिजली का उत्पादन के लिए पतरातू में 4000 मेगावाट के पावर प्लांट निर्माण का काम शुरू हो गयी है।
अगले तीन वर्षों में बिजली के मामले में झारखण्ड आत्मनिर्भर होगा और DVC से बिजली लेने की भविष्य में आवश्यकता नही होगी.झारखण्ड का अपना इंफ्रास्ट्रक्चर होगा लेकिन उसके लिए कम से कम 1 साल का इंतजार करना होगा फिलवक्त 80 ग्रिड पर काम चल रहा है.
मुख्यमंत्री आज भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह पश्चिम बंगाल की प्रभारी अपर्णा सेन गुप्ता के दिवंगत पति सुशांतो सेन गुप्ता के 17 वें सहादत दिवस के मौके पर आयोजित श्रधांजलि सभा मे हिस्सा लेने धनबाद के रामकनाली स्थित समाधि स्थल पहुंचे थें। सुशांतो को श्रधांजलि देने के बाद आम सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पहले बिजली विभाग में ट्रांसफार्मर घोटाले होते थें।हमारी तीन साल की सरकार में एक भी घोटाला नही हुआ।
सुशांतो के सपने को भाजपा सरकार कर रही है साकार।
सीएम ने कहा कि शहीद सुशांतो सेन गुप्ता निरसा की जनता के लिए एक संघर्षशील व्यक्तित्व थे।जल दो या जेल दो के नारे के साथ आंदोलन किया था।उनके सपने को हमारी सरकार साकार कर रही है,निरसा जलापूर्ति योजना के माध्यम से ।पिछड़ेपन से निकलने के लिए विकाश जरूरी है । आप अपनी जमीन विकाश के कार्यों के लिए सरकार को दें। 2013 भूमि अधिग्रहण एक्ट के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा विकाश में सहभागी बने।सभी समस्याओं का समाधान है विकाश है ।
झामुमो मासस और बंगाल सरकार पर भी बोले हमला,,,,,,
सीएम ने बंगाल सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि आने वाले समय मे बंगाल में भाजपा की सरकार होगी।झारखण्ड के राजधनवार और निरसा से कॉम्युनिस्ट पार्टी का पत्ता साफ करना है। 2022 तक नया झारखण्ड का रोड मैप कम्प्लीट है। बेरोजगारी 2022 तक झारखण्ड से खत्म।होगी।
जबकि सुशांतो के हत्यारों को सजा दिलाने के मांग पर कहा कि सीबीआई कोर्ट में मामला चल रहा है।कानून का हाथ बहुत लंबा होता है।सुशांतो के हत्यारों को फांसी की सजा जरूर मिलेगी।
न्यूज़ टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053