बिजली की लचर व्यवस्था के कारण करंट लगने से भैंस की मौत, दस दिन में दूसरी घटना। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
बोकारो।
बिजली की लचर व्यवस्था के कारण करंट लगने से भैंस की मौत, दस दिन में दूसरी घटना। पढ़ें पूरी खबर……
बेरमो। फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के मधुकनारी में शुक्रवार की सुबह बिजली के खम्भे में लगे तार में करंट आ जाने की वजह से भैस की मौत हो गई। भैंस फुसरो पटेल नगर निवासी दयानन्द यादव की है। भैस मालिक दयानन्द यादव ने बताया कि वह सुबह दामोदर नदी की ओर भैंस चराने जा रहा था। इसी दौरान एक भैंस खम्भे में लगी तार की चपेट में आ गयी। कहा कि भैस पालन कर इसके दुग्ध बेचकर जीविकोपार्जन करते है। दस दिनों के अंदर फुसरो नप की दूसरी घटना है। बता दे कि 10 जुलाई को नया रोड में महेंद्र यादव की भैंस की मौत करंट लगने से हुई थी। करेंट लगने से पालतू जानवरों की मोत का खेल जारी है, लेकिन बिजली विभाग की नींद नहीं खुली है। कही एसा ना हो की बिजली विभाग की लचर बेवस्था से पालतू जानवरों की तरह कही ग्रमीण चपेट में आ जाए तब जाकर के बिजली विभाग की नींद खलेगी।