बिजली की तार हटाने को लेकर दो परिवार आपस में भिड़े , माँ बेटी घयाल…
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह एनबीसी कॉलोनी में बिजली की तार हटाने को लेकर दो परिवार आपस में ही झगड़ गये.झड़प के दौरान ममता दत्ता और उसकी पुत्री रूपा दत्ता गंभीर रूप से घायल हो गई.घायल रूपा दत्ता ने बताया कि काफी दिनों से बिजली का तार हटाने को लेकर विवाद चल रहा था. बिजली का तार आँगन से होकर उसके घर गया है.काफी डर लगा रहता है.
यह भी पढ़े…
ट्रकों में भरकर बिहार में बालू खपाने का गोरख धंधा ,21 बालू लदे ट्रक जब्त…
शनिवार को इसी बात को लेकर अपने चाची को बोलने गये थे.लेकिन वे कुछ नही सुनी और गली गलौज करते हुए लाडी डंडे से पिटाई कर दी.इस क्रम में मै और मेरी माँ को काफी चोटें आयी है.इसकी सूचना हमने सुदामडीह थाना प्रभारी को दी, उन्होंने कहा कि पहले ईलाज करा लो.उसके बाद देखता हूं.चासनाला स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया और घर चले आये, लेकिन पुलिस घटना स्थल पर अभी तक नही पहुंचे.न ही मामले की जानकारी ली।