बिजली कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर किया प्रदर्शन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
बिजली कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर किया प्रदर्शन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के बैनर तले आज बिजली कर्मियों ने निजीकरण एवं 2007 में किए गए नियुक्ति कामगारों को पडोनॉटि करने के बिरोध बिधुत कर्मियों ने आज काला बिल्ला लगा कर प्रमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वही यूनियन के महा मंत्री राम कृषण सिंह ने कहा कि ये निजी करण नहीं बालाजी कॉरपोरेट घराने के हाथों बिक्री कारण की साजिश है उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री खुद घोसना करते हूं कि राज्य सरकार ने 60 ग्रिड पवार स्टेशन 257 सब स्टेशन और किसानों को 300 कृषि फीडर का 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया है और 200 सब स्टेशन का काम चल रहा है सभी घरों में बिजली पहुंच दु गई है ।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने कोयला खदान बैंक बिजली का राष्ट्रीयकरण की थी जो अच्छी तरह चल रहा है अब सरकार निजीकरण करने के लिए कतीबाध्य है। जबकि झारखंड के ही आठ जिले में बिजली नही है इसके लिए ना तो शोध है और ना तो सोंच है उन्होंने कहा कि बिभाग में बिधुत कर्मियों का शोषण जारी है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार जल्द ही इस पर कोई ठोस पहल नही किया तो हमलोग पूरे राज्य में 8 अगस्त से 10 अगस्त तक राज्य व्यपी सांकेतिक हड़ताल करने की चेतावनी दी।