बाल सुधार गृह में पुस्तक दान कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी है. शिक्षक ओम प्रकाश शर्मा
1 min read
(धनबाद)
बाल सुधार गृह में पुस्तक दान कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी है.शिक्षक ओम प्रकाश शर्मा…..!
धनबाद:-आज धनबाद के स्थित बाल सुधार गृह में पुस्तक दान कार्यक्रम रखा गया बच्चों के शिक्षा हेतु आज बाल सुधार गृह में लगभग दो लाख जो कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी है आपको बता दें प्रतिनियोजित शिक्षक ओम प्रकाश शर्मा के प्रयास से इस सराहनीय काम किया गया वही बच्चो के बीच पुस्तक भेट किया गया…..!
वहीं ईस मौके पर बाल सुधार गृह में आर के सिन्हा , प्रशासनिक पदाधिकारी (देल्ही पब्लिक स्कूल)द्वारा प्रदान किया गया….!
बाल सुधार गृह के बच्चे काफी उत्साहित दिखे और बच्चों सहित बाल सुधार गृह के अधीक्षक ,उपाधीक्षक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तथा अन्य सभी कर्मियों ने इसके लिए प्राचार्य के .बी .भार्गव , उप प्राचार्य डा . प्रभा सक्सेना को धन्यवाद ज्ञापित किया है…!