बाल कल्याण महिला संगठन ने बांटे मिठाई एवं खिलौने
1 min read
न्यूज टुडे
धनबाद।
बाल कल्याण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की और से धनबाद के जैक एन्ड जील मोंटेसरी स्कूल में बच्चो के बिच मिठाई एवं खिलौने बांटे गए | इस दौरान धनबाद पहुंचे एजीएम की पत्नी श्रीमती छवि अनुप के अलावे महिला कल्याण संगठन की महिलाए मौजूद रहे
वही स्कुल प्रबंधक ने बताया की एजीएम की पत्नी श्रीमती छवि अनुप के आने की ख़ुशी में आज बच्चो के बिच मिठाई और खिलौने बांटे जा रहे है और साथ ही बच्चो को प्रोत्साहन दिया जा रहा है की वो अच्छे से पढाई पर ध्यान दे ताकि वो आगे बढ़ कर देश के काम आ सके।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आपके आसपास की खबरों से आपको आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं&newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/