बालू घाटो में छापेमारी, चार ट्रैक्टर जप्त ,बालू तस्करों में हड़कंप…
1 min read
NEWSTODAYJजामताड़ा जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद ने बोधबांध बालू घाट में छापेमारी कर चार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है। खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोधबांध बालू घाट से अवैध बालू का उत्खनन कर बालू माफियाओं के द्वारा तस्करी की जा रही है। इसकी सूचना पाकर छापेमारी की गई जिसमें 4 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।
ये भी पढें….
वही पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। खनन पदाधिकारी ने बताया कि सभी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जामताड़ा थाना को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.आपको बता दें कि एनजीटी के द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू घाटों से बालू उठाव पर रोक लगा दी गई है। जिसके बावजूद जामताड़ा जिले के विभिन्न बालू घाटों पर बालू माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से बालू का उठाव कर तस्करी की जा रही है। जिससे सरकार को करोड़ों की राजस्व की नुकसान हो रही है।