बालक उच्च विद्यालय में अपना अधिकार,अपना सम्मान मंच के तत्वधान में मिसाइल मैन डॉ कलाम साहब की मनाई गई जयंती
1 min read
(लातेहार)
बालक उच्च विद्यालय में अपना अधिकार,अपना सम्मान मंच के तत्वधान में मिसाइल मैन डॉ कलाम साहब की मनाई गई जयंती….
लातेहार/बरवाडीह:-भारत को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने वाले भारत के सबसे चहेते एवं चर्चित पूर्व राष्ट्रपति स्व.डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद साहब के जयंती बरवाडीह के +2 विद्यालय परिसर मे स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूरी शिद्दत से मनाई गई तथा कलाम साहब के आदर्शो को अपनाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर +2 विद्यालय प्रभारी श्री प्रभुल मिश्रा ने अपने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कलाम साहब के जीवन मूल्यों का आज के वक्त में हम सब के लिये प्रासंगिक है जिन्होंने साबित किया था प्रतिभा को गरीबी के बेड़ियों में नही जकड़ा जा सकता।अपना अधिकार,अपना सम्मान के संस्थापक श्री शशिशेखर सिंह राजपूत ने भी अपने मंतव्य में कहा कलाम पूरे भारत के साथ समूचे विश्व के प्रेरणा स्रोत है आज देश का युवापीढ़ी को कलाम साहब के दिखाये मार्ग से सफलता की शिखर पर पहुँचा जा सकता है।वहीं मौके पर यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव राहुल गुप्ता,यूथ कांग्रेस के मनिका विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता,इंडियन रिपोटर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक सदस्य कमलेश सिंह, सुनीता खलको ,पूनम,गुप्ता, संतोषी सिंह,ओमप्रकाश मेहता,खुरा मुखिया रानी देवी, बरवाडीह मुखिया सुनीता टोप्पो समेत काफी सँख्या मैं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM