वार्ड पार्षद ने कहा- वैश्य समाज भारतवर्ष के राजनीतिक की रीढ़ की हड्डी है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
धनबाद।
वार्ड पार्षद ने कहा- वैश्य समाज भारतवर्ष के राजनीतिक की रीढ़ की हड्डी है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
धनबाद। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक हैप्पी होम डिजाइनर भवन, भगत शिव मंदिर, मनाइटांड़ में संपन्न हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन धनबाद जिला के इंजीनियर सुशील कुमार ने किया।
मंच का संचालन डॉ केदार प्रसाद वर्णवाल प्रदेश सचिव झारखंड प्रदेश द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर बार्ड पार्षद पप्पू शाह ने कहा वैश्य समाज भारतवर्ष के राजनीतिक की रीढ़ की हड्डी है ।
जिसका परिणाम और प्रमाण वर्ष 2019 का निर्वाचित सरकार है। नव निर्वाचित सरकार से उन्होंने राजनीतिक में सक्षम भागीदारी एवं राजनीतिक लाभ के लिए संघर्षरत रहने के रहने का संकल्प लिया। जिसके तहत आरक्षण के तहत शिक्षण संस्थानों में गरीब बच्चों को प्रोत्साहित किया जाए।
इसके अलावे वैश्य जाति में उप जातियों को जोड़ना एवं विशेष रूप से 27% आरक्षण लागू करने के सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर इस प्रक्रिया को भेज कर मंजूरी दिलाने का कार्य करने का निर्णय लिया। डॉक्टर केदार प्रसाद वर्णवाल ने उक्त अवसर पर राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग की कि शीघ्र झारखंड के 15 बैकवर्ड क्लास को केंद्र की ओबीसी में शामिल करने के सरकारी निर्णय का गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाए ।
आज के बैठक में विचार मंथन में सर्व श्री सुशील कुमार इंजीनियर डॉक्टर केदार प्रसाद वर्णवाल, गणेश प्रसाद ,रामनरेश साव, विजय s सौंडिक, वीरेंद्र प्रसाद ,राजकुमार साह ,विजय कुमार वर्णवाल, पप्पू गुप्ता ,साधु शरण प्रसाद ,अंकेश राज एवं दर्जनों लोग इस बैठक में उपस्थित थे।