बारिश का कहर: भारी बारिश ने बरपाया कहर, 2 दिनों में 129 लोगों ने गंवाई जान…..
1 min read
बारिश का कहर: भारी बारिश ने बरपाया कहर, 2 दिनों में 129 लोगों ने गंवाई जान…..
NEWSTODAYJ_महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने कहर मचा दिया है। भारी बारिश राज्य के लोगों पर मुसीबत बनकर टूटी है। इसके चलते पिछले दो दिनों में 129 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा में हुई इन घटनाओं में कई लोग अब भी मलबे में दबे हैं।
बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के अलावा नौसेना ने भी मोर्चा संभाल रखा है।
यह भी पढ़े….बारिश से आई आफत: बारिश के कारण छत गिरने से पिता समेत तीन बच्चों की मौत
मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा
इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दोपहर 12 बजे मुंबई से हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित रायगढ़ जिले के महाड तहसील के लिए रवाना होंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान बाढ़ प्रभावित गांव तलिये का भी दौरा करेंगे।