बाबूलाल मरांडी ने सुनाया फरमान, प्रदीप यादव को तीन दिन के अंदर इस्तीफा देने के लिए दिया आदेश। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
रांची।
बाबूलाल मरांडी ने सुनाया फरमान, प्रदीप यादव को तीन दिन के अंदर इस्तीफा देने के लिए दिया आदेश। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
रांची। गोड्डा लोकसभा चुनाव में हार के बाद प्रदीप यादव को पार्टी में भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। झारखंड विकास मोर्चा पार्ट के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए प्रदीप यादव को पार्टी के प्रधान महासचिव के पद से तीन दिन के अंदर इस्तीफा देने के लिए कहा है।
पार्टी सुप्रीमो की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 21 अप्रैल 2019 को पार्टी के तत्कालिक प्रवक्ता रिंक्की झा ने मुझे सुबह-सुबह मोबाइल पर फोन कर बताया कि उसके साथ आपके द्वारा कुछ अश्लील हरकत किया गया है।
इसी बीच समाचार माध्यमों से पता चला कि उस महिला ने आप पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। नीति का तकाजा है कि ऐसे आरोप पर जांच पूरी होने तक आपको प्रधान महासचिव का पद त्याग कर देना चाहिए। अत: आपसे अनुरोध है कि 3 दिन के भीतर प्रधान महासचिव का पद त्याग कर दें।