बाबूलाल भड़के केंद्र और राज्य पर जमकर साधा निशाना…
1 min read
धनबाद।
बाबूलाल भड़के केंद्र और राज्य पर जमकर साधा निशाना…
बाबूलाल ने फिर साधा केंद्र और राज्य सरकार पर तंज..कहा घुसपैठियों को वापस भेजने के मामले में NDA सरकार UPA सरकार सरकार के मुकाबले फिसड्डी।
झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व सीएम बाबूलाल ने केंद्र और राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा है। NRC के मुद्दे पर सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा है कि …
UPA सरकार ने अपने कार्यकाल में 82 हजार बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा था जबकि मोदी सरकार ने महज 1853 घुसपैठियों को ही अपने चार साल के कार्यकाल में वापस भेजा है।
ये सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर 2019 के चुनाव में अपने पक्ष में माहौल तैयार करने का प्रयास कर रही है।
सरकार पर बंगलादेश को बिजली देने और भाजपा को लाभ पहुंचाने का आरोप।
बाबूलाल ने कहा कि गोड्डा में अडानी को कम कीमत पर सूबे की रघुवर सरकार ने जमीन उपलब्ध कराया है।इसका नुकसान वहां की स्थानीय जनता को हुआ है….
और फायदा निजी क्षेत्र के उधमियों के अलावे सीएम रघुवर और मंत्री लुइस मरांडी को मिलेगा।क्योंकि निजी क्षेत्र इस काम को करेंगे ऐसे में इससे राज्य का भला कैसे हो सकताहै
सरकार न सिर्फ देश के दूसरे राज्यों को बल्कि बांग्लादेश को झारखण्ड से बिजली देने का काम कर रही है।मरांडी दुर्गापुर जाने के क्रम में धनबाद सर्किट हॉउस में रुके थें।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053