बाप-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार, पहले भी महिला थाना में सलटाया गया था मामला। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
धनबाद।
बाप-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार, पहले भी महिला थाना में सलटाया गया था मामला। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
धनबाद। एक ऐसा मामला जो किसी के भी आत्मा को तो झकझोर कर रख देगा ही साथ ही बाप बेटी के रिश्ते को भी तार तार कर रहा है।पूरा मामला यह है कि भाटडीह ओ पी अंतर्गत तेतुलिया बस्ती की एक युवती ने अपने पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।इस सम्बंध में ओ पी में एक लिखित शिकायत पीड़िता द्वारा दी गयी है।जिसके आलोक में वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना कई महीने पूर्व की है।जिसे महिला थाना में सलटाया गया था,जिसमे पीड़िता को कुछ रुपये देने की बात तय हुई थी।जिसे देना अब शायद परिवार के अन्य सदस्यों सहित पीड़िता के पिता को भी नागवार गुजर रहा है।इसलिए पिता सहित परिवार के सदस्यों ने भी पीड़िता के साथ मारपीट कर रहे हैं।अंततः पीड़िता ने फिर से भाटडीह ओ पी का दरवाजा खटखटाया स्थानीय ओ पी प्रभारी ने भी इस बात की जानकारी दी है कि पीड़िता के साथ पूर्व में भो अत्याचार किया गया है।