बाघमारा : सत्ता पक्ष के इशारे पर विपक्षी विधायक परिवार को फंसाने की रच रहे साजिश – सावित्री देवी (ढुलू महतो की पत्नी)…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : कतरास,शनिवार को कतरास भाजपा मंडल के द्वारा भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।सत्ता पक्ष के इशारे पर विपक्षी विधायक परिवार को फंसाने की रच रहे साजिश ,पत्रकारों को संबोधित करते हुए कतरास भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने कहा कि प्रशासनिक रूप से सत्ता पक्ष के इशारे पर विपक्षी राजनीतिक पार्टियों जो बाघमारा में चुनाव से पूर्व एवं हार होने के बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो एवं उनके परिवार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
यह भी पढ़े…
पिस्टल , चाकू से लैस होकर लग्जरी कार में घूम रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा…
कांग्रेसी नेता जलेश्वर महतो ओपीलाल एवं विजय झा के इशारे पर झूठा आरोप लगाकर बाघमारा विधायक को एवं विधायक समर्थकों को परेशान किया जा रहा है। एवं झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं।जबकि एक-एक कर सभी मामले न्यायालय में झूठे साबित हो रहे हैं।आगे उन्होंने कहा कि वह सर्वविदित है कि कैसे एक महिला को ढाल बनाकर जलेश्वर महतो ओपीलाल विजय झा साजिश पर साजिश रच रहे हैं लेकिन सांच को आंच क्या सभी मामलों में एक-एक करके बेल मिल रहा है। इसके बावजूद अभी भी साजिश रचने का खेल जारी है। विधायक परिवार को फसाने की तैयारी में सभी लोग लगे हुए हैं। कतरास भाजपा मंडल प्रशासन से मांग करती है कि मामलों का जांच कर सच्चाई को सामने लाएं।विधायक एवं विधायक परिवार को फंसाने के लिए शेख गुड्डू कमला कुमारी की कर सकता है हत्या, वही प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी एवं भाजपा नेत्री सावित्री देवी ने कहा कि बाघमारा की तमाम जनता ही नहीं बल्कि संपूर्ण
यह भी पढ़े…
झारखंड के लोग कमला कुमारी के चरित्र से वाकिफ हैं वह झूठा आरोप लगा रही है कि मेरे साथ गलत हुआ है। विरोधी जितना भी प्रयास कर ले बाघमारा की जनता सब देख रही है जनता इसका जवाब देगी।आगे भाजपा नेत्री ने विजय झा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रानी बाजार में जो बैठा हुआ सिर्फ बीवी का कमाई खाने जानता है। कभी जनता का सेवा नहीं करता है और जो लोग जनता की सेवा करते हैं उसे परेशान करते हैं। कमला कुमारी को मोहरा बनाकर बाघमारा विधायक को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वही केस जब कमला कुमारी के पति पर होता है तो पुलिस प्रशासन कान में तेल डाल कर सोई रहती है जबकि विधायक जी के मामले में पुलिस रात के 2:00 बजे उनके घर पर छापामारी करती है। परिवार को परेशान करती है ।गुड्डू शेख हमारे अभिभावक एवं बड़े भाई पर झूठा मुकदमा दर्ज कर रहा है जिस दिन गुड्डू शेख का सड़क में दुर्घटना हुआ और उसने आरोप लगाया कि शरथ महतो के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है। उस दिन शरथ महतो रांची में थे। यह घटना 18 जून की है जबकि शरथ महतो 18 एवं 19 जून को रांची में थे ।
यह भी पढ़े…
विद्यालय के समीप सड़क पर बह रहा है गंदी नाली का पानी… राहगीरों को हो रही है परेशानी…
झूठा षड्यंत्र कर फंसाने का प्रयास है।कमला कुमारी का दोस्त शेख गुड्डू तीन चार मर्डर के आरोप में जेल में सजा काट कर आया आया है। और हम लोगों को शक है कि शेख गुड्डू कमला कुमारी की हत्या कर उसका इल्जाम विधायक जी एवं उनके परिवार पर लगाएगा । इसलिए हम लोग प्रशासन से मांग करते हैं कि कमला कुमारी को सुरक्षा प्रदान की जाए।बताते चले कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो जो जेल में बंद है उनके ऊपर 8 केस था। 8 केस में 7 केस में उन्हें बेल मिल चुका है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से बाघमारा मंडल अध्यक्ष बच्चु राय कतरास भाजपा महामंत्री महेश पासवान प्रिंस शर्मा धनेश्वर महतो बमबम शर्मा मुकेश झा आदि मौजूद थे।