बाघमारा विधायक ढुलू महतो द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो की किए सराहना- समरेश सिंह
1 min read
(बोकारो)
बाघमारा विधायक ढुलू महतो द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो की किए सराहना- समरेश सिंह…..!
बोकारो न्यूज डेस्क बबलू कुमार !
चंदनकियारी।बुधवार को चंदनकियारी प्रखंड के भोजूडीह में आयोजित स्व त्रिवेणी महथा के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने कहा कि चंदनकियारी के जनभावनाओं को अहमियत देकर ही यहां के आमजनों के सर्वांगीण विकास के सपने को साकार करना संभव है……!
श्री सिंह ने कहा कि बाघमारा विधायक ढुलू महतो द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो की सराहना की। कहा कि चंदनकियारी के विकास पर भ्रष्टाचार हावी है। भाजपा सरकार में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है। इन समस्याओं पर चुप्पी साधे रहना जनता के अरमानों पर विश्वासघात करना जैसा होगा…..!
कहा कि राज्य व क्षेत्र के आमजनों का विश्वास जितने के लिए अधूरे विकास को पूरा करने की जरूरत है। मौके पर सागरलाल महथा, विनोद गोराई, प्रताप बाउरी, एसएन प्रसाद, महावीर महथा, रामू गुप्ता, मानिकचंद्र महथा, अजित मिश्रा, उमेश दास, संजय सिंह मौजूद थे। इधर, सूबे के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने भी स्व. त्रिवेणी लाल के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया….!