बाइक चोरी गिरोह में संलिप्त छह अपराधीयों को धनबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
यहाँ देखे विडियो।
बाइक चोरी गिरोह में संलिप्त छह अपराधीयों को धनबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
NEWSTODAYधनबाद – पिछले कुछ माह से धनबाद शहर में घटित हुई बाइक चोरी की घटना में एक गैंग के छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में धनबाद पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार अपराधी , जामताड़ा , देवघर और धनबाद के रहनेवाले है। पुलिस ने अपराधियो के पास से 11 चोरी की बाइक बरामद की है। जिनमे चार बाइक देवघर से , एक बाइक जामताड़ा से और छह बाइक धनबाद से बरामद की गई है।
ये भी पढ़े-धनबाद में चंदन स्टूडियो के सौजन्य से शांति निकेतन के प्रारूप पर दोल उत्सव का आयोजन
एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कांफ्रेंस में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है और इस गैंग के पकड़े जाने के बाद निश्चित ही शहर में बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगेगा।
पकड़े गए अपराधियों में मो0 सरफराज अंसारी (जामताड़ा) , राजा कुमार महतो (बैंकमोड़) दिवाकर ठाकुर (बैंकमोड़) राजा ठाकुर (रांगा टांड) पंचम मण्डल (देवघर) संजय मण्डल (टुंडी) शामिल है। एसएसपी ने बताया यह पूरा एक गैंग है और गैंग का लीडर मो0 सरफराज अंसारी है। इसमें से एक दो अपराधी स्वतंत्र रूप से भी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता है।
सरफराज अंसारी और राजा कुमार महतो का आपराधिक इतिहास भी रहा है। सरफराज के विरुद्ध गिरीडीह और राजा के विरुद्ध धनसार थाने में आपराधिक मामले दर्ज है।
एसएसपी ने आगे बताया यह गैंग बाइक चोरी की घटना को तीन तरह से अंजाम दिया करता है। पहला काम स्पॉट से बाइक चोरी करना , दूसरे चरण में बाइक उठाकर अपने दूसरे साथी को देना और फिर तीसरा व्यक्ति बाइक खपाने का काम करती है।
उन्होंने बताया जिले में बढ़ती बाइक चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया।इसके बाद कुछ पुलिस कर्मियों को सादे लिबाज में भी ड्यूटी पर तैनात किया गया। सादे लिबाज में तैनात पुलिस कर्मी लगातार बाइक चोर गिरोह पर नजर रख रही थी। इसके अलावे सीसीटीवी फुटेज की मदद लेकर टीम ने बैंक मोड़ , सरायढेला , टुंडी , नारायणपुर , देवघर , जामताड़ा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापा मारी कर अपराधियो को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा।
अंतराष्ट्रीय दिवस पर एसआई को किया गया सम्मानित :
छापामारी दल में शामिल स्वेता कुमारी को एसएसपी ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया। स्वेता कुमारी सरायढेला थाना में एसआई के पद पर पदस्थापित है।