
(बोकारो)
बहुउद्देशीय भवन फुसरो में बिससूत्री उपाध्यक्ष ने किया उज्जवला दीदी के साथ समीक्षात्मक बैठक …..!
बेरमो:/रखण्ड सरकार द्वारा पंचायत के हर घर में मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने की महत्वकांक्षी उज्ज्वला योजना को लेकर रविवार को बेरमो प्रखंड परिसर स्थित बहुउद्देशीय भवन फुसरो में जिला बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने बेरमो प्रखंड के 19 पंचायत के उज्जवला दीदी एवं जेएसएलपीएस के सीआरपी सदस्यों का प्रशिक्षण एवं समीक्षात्मक बैठक किया। यहां राशन कार्ड बनाने ,गैस कनेक्शन लेने में होने वाली परेशानी, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना आदि की जानकारी दी गयी। उज्जवला दीदी के साथ पहली बार बैठक कर संबोधित करते हुए बीस सूत्री उपाध्यक्ष नायक ने कहा कि अभी तक 83 प्रतिशत घरों में सरकार ने गैस कनेक्शन पहुंचा दिया है। साथ ही अगले दो माह के अंदर बाकि बचे 17 प्रतिशत घरों में गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित है। झारखण्ड सरकार का लक्ष्य है कि उक्त समय अतंराल में 1,21,265 महिलाओं (परिवारों) को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत् मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पंचायत की उज्जवला दीदी के द्वारा लाभुकों कों चिन्ह्ति करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लाभुकों को चिन्ह्ति कर सभी लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन बांटा जाएगा। कहा कि जिसके पास राशन कार्ड नहीं है उसे भी गैस कनेक्शन दिया जाएगा। कहा कि 28 अगस्त को हजारीबाग में मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम में बेरमो प्रखंड के सभी उज्जवला दीदी भाग लेगी।
बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि समाज के नीचे तबके के लोगों में सरकार की विकासशील योजनाओं की जानकारी का अभाव होता है। साथ ही इन लोगों को हिचकिचाहट की वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिल पाता। इसलिए सरकार ने इन लोगों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ देने के लिए 19 पंचायत में उज्जवला दीदी की नियुक्ति किया गया है। उज्जवला दीदी गांवों और कस्बों में घुम-घुमकर लाभुकों को चिन्ह्ति करने का कार्य करेंगी।मौके पर एमओ बीरेंद्र कुमार प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष कपिल देव गांधी, मदन गुप्ता ,अनिल गुप्ता, प्रदीप साहू, पुष्पा देवी ,अविनाश सिन्हा, अजय शर्मा, गैस वितरक विवेक सिंह सहित उज्जवला दीदी रीता देवी, लीला कुमारी ,रितु गुप्ता ,संगीता कुमारी ,पिंकी देवी ,चमेली देवी, रूबी देवी ,रानी देवी ,भारती देवी, अनिता कुमारी सहित दर्जनों महिला मौजूद थी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM