बहादुरपुर में बजरंग दल की कमिटी गठित, प्रखंड उपाध्यक्ष ने चयनितो को दी बधाई।
1 min read
(बोकारो)
बहादुरपुर में बजरंग दल की कमिटी गठित, प्रखंड उपाध्यक्ष ने चयनितो को दी बधाई।
न्यूज डेस्क बोकारो बबलू कुमार !
जरीडीह। मंगलवार को जरीडीह प्रखंड के बहादुर पुर के बजरंग बली के मन्दिर के प्रांगण मे बाराडीह पंचायत कीें बजरंग दल की कमेटी गठित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर नायक एवं मधुकरपुर पंचायत अध्यक्ष विकास प्रजापति जी तथा संचालन मधुकरपुर संयोजक राहुल स्वर्णकार एंव मन्त्री मनीष नायक के द्वारा की गई जिसमे बाराडीह पंचायत में चयनित पदाधिकारीः
अध्यक्ष- वकील महतो
उपाध्यक्ष- कलाचन्द सिंह
मंत्री- रिसभ ठाकुर
सह_मंत्री- कैलाश कुमार
बजरंग दल संयोजक- भोला नायक,सह संयोजक- शंकर ठाकुर
सुरक्षा प्रमुख- भुदेव महतो
विद्यार्थी प्रमुख- आयुष अड्डी
ब्लोपासन प्रमुख- निखिल झा
गोरक्षा प्रमुख- सिकंदर सिंह,गौतम चटर्जी
मिडीया प्रमुख – अमन कुशवाहा अखाड़ा प्रमुख – महादेव महतो, अमीत अड्डी
इन सभी को सर्वसहम्मति से पदाधिकारी बनाया गया जिसमें उपस्थिति नव बजरंग दल के सदस्य संतोष, कैलाश, कुन्दन, रवि, सुभाष, महादेव, सुशीत, दिपक, रोशन, बुधदेव,बादल कुमार एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।