बस पलटने से 3 की मौत, कई घायल
1 min read
गुमला।
बस पलटने से 3 की मौत, कई घायल
गुमला। जिले के रायङीह थाना क्षेत्र स्थित कुलमुंडा में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार, एक बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 12 से अधिक लोग घायल हो गए। लोगों के अनुसार कुलमुंडा में गुमला से रायडीह की ओर जा रही एक बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और तभी अनियंत्रित होकर बस पलट गई। जानकारी के अनुसार गुमला से रायडीह की तरफ जा रही बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई, जिसके कारण यह हादसा हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद से ही पूरे घटनास्थल पर अफरा- तफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों के साथ आनन-फानन में घायलों को बस से निकालकर गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।