बस दुर्घटना का शिकार पश्चिम बंगाल के दो शख्स की रिम्स में मौत जिसमें एक पाया गया कोरोना पॉजिटिव
1 min read
बस दुर्घटना का शिकार पश्चिम बंगाल के दो शख्स की रिम्स में मौत जिसमें एक पाया गया कोरोना पॉजिटिव
NEWS TODAY रांची – मुंबई से पश्चिम बंगाल जा रही बस सोमवार को रांची के सिकिदरी घाटी में हादसे का शिकार हो गई थी. इसमें घायल 17 मजदूरों को रिम्स में भर्ती कराया गया. जिनमें से दो मजदूरों की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को हो गई. मृतकों की पहचान अभिबुल मंडल और बाबू शेख के रूप में हुई. इनमें से एक मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल दोनों मृतकों के शव को रिम्स में रखा गया है.
बताते चले कि श्रमिकों को लेकर मुम्बई से पश्चिम बंगाल के वर्धमान जा रही बस रांची के सिकदरी घाटी के पास पलट गयी. इस घटना में 35 से ज्यादा श्रमिक घायल हो गये थे. इनमें गंभीर रूप से घायल 17 श्रमिकों को रिम्स लाया गया था. बस पर सवार मजदूरों ने बताया कि 50 से 60 मजदूरों को लेकर शुक्रवार को मुम्बई से पश्चिम बंगाल के वर्धमान के लिए बस चली थी. लेकिन छत्तीसगढ़ में पुलिस ने बस को रोककर कुछ पैसेंजरों को छत पर जबरदस्ती बिठा दिया. इसके बाद बस के अंदर 50 और छत पर 25 लोग हो गए. झारखंड घुसने पर ड्राइवर रास्ता भटक गया. इसी दौरान सिकिदरी घाटी से होकर गुजरने के दरमियान बस पलट गयी.
ये भी पढ़े…
3 नए मरीज मिलने के साथ धनबाद में कोरोनावायरस के 13 मामले-सदर अस्पताल कर्मचारी पर बढ़ा खतरा