बस के चपेट में आने से दो युवकों के मौत के बाद आज रंगाताड़ श्रमिक चौक पुलिस छावनी में रही तब्दील
1 min read
यहाँ देखे वीडियो,,,,!
(धनबाद)
बस के चपेट में आने से दो युवकों के मौत के बाद आज रंगाताड़ श्रमिक चौक पुलिस छावनी में रही तब्दील….!
धनबाद:-में बीती रात हुए बेकाबू बस से जीजा साले की मौत के बाद हुए बवाल को देखते हुए धनबाद पुलिस ने पुरे इलाके में फलैग मार्च किया
आप को बतादे ..!और कल की घटना में शामिल लोगो पर धनबाद पुलिस एफआईआर दर्ज करने की तैयारी मे है वही आज सड़क दुर्घटना में शिकार हुए संतोष यादव और जीतू यादव का शव पोस्टमार्टम कर के बाद घर पहुंचे ही पूरा माहौल शोक की लहर में डूब गया वही मिर्तक के घर धनबाद बीडीओ पहुंचे तत्काल 20 हजार की मदद परिजनों को दी और हर संभव मदद का भरोषा दिया बतादे की बीती रात धनबाद से रांची जा रही अरमान बस ने दो स्थानीय युवकों को अपने चपेट में ले लिया जिसमे दोनों युवक की मौत हो गई वही गुस्सए स्थानीय लोगो ने जमकर बबाल किया जिसमे कई पुलिस वाले घायल हो गए थे
जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठी भांजी थी। आज पुलिस द्वारा दोनो मृतक के शव को घर वाले को सौप दिया गया और परिवार वाले अंतिम क्रिया कर्म की प्रक्रिया में जुट गाए।NEWSTODAYJHARKHAND.COM